( SANSAD TV ) मुद्दा आपका : ‘सुप्रीम’आशाओं का घर

 

आज हम बात करेंगे बिल्डर और घर खरीदारों के बीच होने वाले एग्रीमेंट की। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुददे को लेकर कई महत्वूपर्ण बाते कहीं है जिनका सरोकार सीधे सीधे आपसे हैं क्योंकि यह मुद्दा आपके घर से जुडा है। बिल्डर की एग्रीमेंट की शर्तो से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में घर खरीदारों के लिए एक यूनिफॉर्म बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट बनाने की जरूरत है। कारण अक्सर बिल्डर्स द्वारा बनाए गए एग्रीमेंट्स की शर्तों के चलते घर खरीदार बैक फुट पर होते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट सेक्टर में मॉडल बिल्डर बायर एग्रीमेंट और एजेंट बायर एग्रीमेंट बनाने के लिए केंद्र को नोटिस जारी किया है। हालांकि रेरा कानून में इसे बनाने की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूनिफॉर्म बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट बनने से बिल्डर्स खरीदारों का उत्पीडन नहीं कर सकेंगे।

Guests:
1- Sudhir Krishna, Former Union Secretary, Ministry of Urban Development
2- Ajay Brahme, Advocate, Supreme Court
3- Neerav Parmar, Vice-President, BAI