(SANSAD TV) मुद्दा आपका : Drug Trafficking and challenges
दुनियाभर में नशे का काला कारोबार तेज़ी से साथ बढ़ रहा है..यूएन की रिपोर्ट बताती है कि 2010 से लेकर 2020 के बीच दुनियाभर में नशे के कारोबार में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है लेकिन संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से 2020 के बीच भारत में ड्रग्स लेने वालों की संख्या 30% बढ़ गई ..नशे के चलते दुनिया भर में हर साल कई लाख लोगों की मौत हो जाती है, दुनिया में नशे के बढ़ते ज़हर से भारत भी अछूता नही है पिछले तीन वर्षों में भारत में नशे का बाजार 455 फीसदी बढ़ा है।देश में नशे का बढ़ता कल्चर गंभीर समस्या बन चुका है। देश के 2.1 प्रतिशत लोग गैरकानूनी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, जिसमें मिजोरम पहले, पंजाब दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं। जाहिर है कि जब मांग बढ़ी है तो अवैध नशे का कारोबार भी तेज़ रफ्तार से बढ़ा है।
Guests:
1- Umakant Mishra, Former Assistant Director, NCB
2- Aman Sinha, Senior Advocate – Supreme Court