(SANSAD TV) मुद्दा आपका – Omicron: New Covid Concern | December 04, 2021


आज का मुद्दा आपकी सेहत से जुड़ा है कारण कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है क्योंकि यह नए नए रूप में सामने आ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस नए वेरिएंट को चिंता का विषय बताते हुए इसका नाम ओमिक्रॉन रखा था। कोरोना के इस नए वैरिएंट से सबसे अधिक द अफ्रीका प्रभावित है। द अफ्रीका में रोज मिलने वाले 90 प्रतिशत केस इसी वैरिएंट के हैं जो 15 दिन पहले सिर्फ एक प्रतिशत थे। अभी तक सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट डेल्टा था जिससे दुनिया में तीसरी लहर आई थी।भारत में भी ओमिक्रॉन के दो केस मिल चुके हैं। ये दोनों केस कर्नाटक में मिले हैं। इसलिए कई तरह की आशंकाए और सवाल खडे हो रहे हैं। हमारा मुद्दा आपको डराने नहीं बल्कि सावधान और जागरूक करना है इसलिए आपका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे।
Guests:
1- Dr. Arun Sharma, Director, ICMR, NIIRNCD, Jodhpur
2- Dr. Sudeep Gupta, Director, ACTREC , Tata Memorial Centre
3- Dr Narendra kumar, Consultant Cardiologist,Bedfordshire Hospitals NHS trust, UK