रक्षा मंत्रालय के खरीद प्रकोष्ठ ने मानक संचालन प्रक्रिया- एसओपी जारी की
क्षा मंत्रालय के खरीद प्रकोष्ठ ने मानक संचालन प्रक्रिया- एसओपी जारी की है। इससे खरीद प्रक्रिया में स्पष्टता आएगी। अब निविदादाताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय बैंकों से गारंटी जमा करने के सम्बंध में खरीददारों को नई प्रक्रिया का पालन करना होगा। इससे विदेशी बैंकों की बैंक गारंटी वाले खरीद के मामलों में अनुबंध को समय से सम्पन्न किया जा सकेगा।
अंतरराष्ट्रीय बैंकों से बैंक गारंटी के लिए रक्षा खरीद प्रक्रिया में खरीददार को यह अधिकार दिया गया है कि वह आवश्यक होने पर भारतीय बैंक से बैंक गारंटी की पुष्टि कर सकें। इसका खर्च निविदादाता को वहन करना होता है।
एसओपी में यह उल्लेख किया गया है कि ऐसी बैंक गारंटी की पुष्टि की आवश्यकता के सम्बंध में नई दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक की सलाह लेने के लिए खरीददार को किन चरणों का पालन करना होगा।