Mudda Aapka – Reservation in Promotion | 18 April, 2022


आज हम बात करेंगे प्रमोशन में आरक्षण की। केंद्र सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। केंद्र सरकार ने सभी विभागों से कहा है कि कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण की नीति लागू करने से पहले अनुसूचित जाति तथा जनजातियों के खाली पड़े पदों के आंकड़े एकत्र किये जाएं। सरकार ने विभागों से पदोन्नति के लिए चुने गए अधिकारियों की पात्रता की भी ध्यानपूर्वक समीक्षा करने को कहा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में जनवरी में जारी उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें पदोन्नति में आरक्षण की नीति लागू करने के वास्ते कुछ शर्तों का उल्लेख किया गया है जिसे सरकार को पूरा करना होगा।

Guest:

1-Vijay Sampla, Former Chairman National Commission for Scheduled Castes

2-Syamal Kumar Sarkar, Former, Secretary,Department of Personnel and Training (DoPT)

3-Ajay Brahme, Advocate, Supreme Court

Anchor: Manoj Verma

PRODUCER-Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad