(SANSAD TV) मुद्दा आपका : धुंधलाती ज़िंदगी
मुद्दा दिल्ली एनसीआर और देश के अन्य शहरों में वायु प्रदूषण से जुडा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी इस सीजन में अपने उच्चतम स्तर पर यानी 48 फीसदी तक पहुंच गई थी। हांलाकि केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार इस साल पराली जलाने की घटनाओं में 51 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली का धुआं दिल्ली की ओर लाती हैं। दिल्ली में पिछले कुछ सालों में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारणों में यातायात,औद्योगिक प्रदूषण और जैविक कचरे को जलाना, भवन निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई प्रमुख शहरों की की हवा बेहद खराब स्थिति में हैं।
Guests:
1- Vidyut Mohan, Director Takachar
2- Dr. Sachchida Nand Tripathi, Professor,Department of Civil Engineering, IIT Kanpur
3- Polash Mukerjee, Lead, Air Quality, NRDC India