( SANSAD TV ) मुद्दा आपका : सड़क जाम पर कड़ी फटकार
सड़क अवरूद्ध कर किसान आंदोलन करने वालों की सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। किसानों के एक समूह किसान महापंचायत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह की इजाजत मांगी है। इसी पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने तीखी टिप्पणियां की हैं। कोर्ट ने सत्याग्रह करने की अनुमति मांगने वाले किसान संगठन से कहा कि शहर का दम घोंटने के बाद अब अंदर घुसना चाहते हैं। दरअसल किसान आंदोलन के नाम पर पिछले कई महीनों से जिस तरह से दिल्ली की सीमाओं पर सडकों पर कब्जा कर कुछ आंदोलनकारी बैठे हैं उसके चलते आम नागरिक परेशान है। दिल्ली की सीमाओं पर कारोबार ठप्प है। गांव के लोग परेशान है और दिल्ली से सटे राज्यों से ऑफिस आने जाने वाले दुखी हैं। इसलिए कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर कई सवाल खडे किए है। सड़क पर चलने का अधिकार हर नागरिक को है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कुछ सवाल पूछे हैं।
Guests:
1- Sangram Patnaik, Advocate Supreme Court
2- Hitesh Shankar, Editor, Panchjanya
3- Dr. Vikram Singh, Former DGP, Uttar Pradesh