(SANSAD TV) Mudda AapKa – ‘A new Era’: NASA unveils Webb Telescope images of universe | 14 July, 2022


हमेशा से ही ब्रह्मांड हमारे लिए बड़ा रोचक और उत्सुकता भरा विषय रहा है. इस धरती पर रहते हुए हम आसमान.. असंख्य तारों, आसमान.. सूरज.. चांद .. ग्रहों को दूर से देखते तो हैं, लेकिन मन में उनके रहस्यों के बारे में जानने की तीव्र इच्छा रहती है। नासा के वैज्ञानिक अब ब्रह्मांड की परत-दर-परत से पर्दा हटाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस ब्रह्मांड की गहराईयों के बारे में जाना जा सके। और इसी कड़ी में शक्तिशाली और सबसे आधुनिक दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से खींची गई अंतरिक्ष की नई तस्वीरों ने दुनिया को स्तब्ध कर दिया है।10 अरब डॉलर की जेम्स बेव स्पेस टेलिस्कोप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। मशहूर हबल स्पेस टेलिस्कोप की तुलना में इसे काफी ज़्यादा एडवासंड बताया जा रहा है। ये आकाश की तमाम बारीकियों की निगरानी कर सकता है, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से ली गई पहली तस्वीर रिलीज जारी करने के बाद बाद 6 और फोटोज जारी की हैं। चमचमाती आकाशगंगाओं से भरे ब्रह्मांड की इससे पहले जारी की गई तमाम तस्वीरों में ये सबसे साफ़ तस्वीर है। यह ब्रह्मांड की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली रंगीन तस्वीरें हैं। इनमें अलग-अलग गैलेक्सी से लेकर खत्म होने जा रहे तारे तक, अंतरिक्ष के कई रहस्य शामिल हैं। ये तस्वीरें अद्भुत है. इसमें अंतरिक्ष के तारे बेहद चमकते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ दिख रहा है भूरे-लाल-पीले रंग के बादलों का पहाड़ और घाटियां. इन हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीर को हम तक पहुंचने में कई अरब साल लग गए हैं.यह टेलीस्कोप अपने विशाल प्राइमरी मिरर और उपकरणों की मदद से स्पेस में किसी भी अन्य टेलीस्कोप की तुलना में अधिक दूरी तक देख सकता है। टेलिस्कोप में लगे उपकरण इसे धूल और गैस के पार भी देखने में मदद करते हैं। मुद्दा आपका में आज बात शक्तिशाली जेम्स बेब टेलिस्कोप की खासियत की। इसके जरिए सभी 7 तस्वीरों में कैद नजारों की बारिकियों की.. साथ ही अंतरिक्ष की दुनिया में आगे की राह और चुनौतियों की भी।

Guests:
1- Dr. B.K. Tyagi, Former Principal Scientific Officer, Vigyan Prasar, Department of Science and Technology
2- Dr. Om Prakash Pandey, Space Scientist
3- Dr. Surendra Pal, Former Senior Advisor Satellite Navigation Program, ISRO

Anchor: Preeti Singh
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma