(SANSAD TV) Mudda AapKa: Culture of freebies for votes dangerous | 22 July, 202


मुद्दा आपका में आज हम बात करेंगे राजनीति के लिए रेवड़ी कल्चर की। बात इसलिए करेंगे क्योंकि मुफ्त की राजनीति के नाम पर देश के कई राज्यों में जो रेवड़ी कल्चर चल रहा है उसे लेकर कई सवाल खडे हो रहे हैं। बहस हो रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में यहां तक कहा कि लोगों को शॉर्टकट पॉलिटिक्स वाली सोच से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और देश बर्बाद हो सकता है। वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमें राजकोषीय विवेक,जिम्मेदार शासन और ‘मुफ्त के कल्चर’ के दुष्परिणामों से सबक लेना होगा। इसता ही नहीं कुछ समय पहले आरबीआई की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकारें मुफ्त की योजनाओं पर जमकर खर्च कर रहीं हैं, जिससे वो कर्ज के जाल में फंसती जा रही है। रिजर्व बैंक की इस रिपोर्ट में पंजाब, कर्नाटक, केरल, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों का जिक्र है जो कर्ज के बोझ तले दबे हैं।

Guests:
1- Dr. Ashok Vishandass, Professor Professor (Applied Economics) IIPA
2- Dr. Sunil K Choudhary, Professor of Political Science, Delhi University
3- Subhomoy Bhattacharjee, Consulting Editor, The Business Standard

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer:-Surender Sharma