(SANSAD TV) Mudda Aapka – Export Preparedness Index: NITI Aayog | नीति आयोग निर्यात सूचकांक
नीति आयोग के निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में गुजरात राज्य पहले स्थान पर है। उसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। निर्यात तत्परता सूचकांक में निर्यात संभावनाओं और प्रदर्शन के लिहाज से राज्यों की तैयारी का आकलन किया जाता है। इस सूचकांक में पहले पांच राज्यों में तमिलनाडु और हरियाणा भी शामिल है। इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली है। निर्यात तैयारी सूचकांक में निर्यात को लेकर राज्यों की क्षमता और प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आकलन किया जाता है. इस इंडैक्स को नीति आयोग ने इंस्टीट्यूट ऑफ Competitiveness के साथ मिलकर तैयार किया है. यह भारत की निर्यात उपलब्धियों का विस्तृत विश्लेषण पेश करता है. इस सूचकांक का इस्तेमाल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अपने साथियों के बीच प्रदर्शन और संभव चुनौतियों का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है, जिससे पॉलिसी की बेहतर व्यवस्था विकसित करके बड़े स्तर पर निर्यात की ग्रोथ को बढ़ावा दिया जा सके।