(SANSAD TV) Mudda Aapka: GDP Growth Data | 31 May, 2022
आज बात करेंगे सकल घरेलू उत्पाद की यानी जीडीपी की। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकडों के मुताबिक सरकार वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटे को बजट अनुमान से कम रखने में कामयाब रही है। वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 6.71 फीसदी पर रहा है, जो 6.9 फीसदी के संशोधित बजट अनुमान से कम है। वहीं दूसरी ओर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.1 फीसदी रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी। देश की अर्थ व्यवस्था और आम आदमी की जेब पर पडने वाले असर के लिहाज से जीडीपी के आंकडों के क्या मायने हैं मुदृा आपका में आज इस पर चर्चा करेंगे।
Guests:
1- Anand Singh Bhal, Former Principal Economic Advisor, Govt. of India
2- A K Bhattacharya, Editorial Director, Business Standard
3- Dr. Brajesh Kumar, Associate Professor, AJNIFM
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pradeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma