(SANSAD TV) Mudda AapKa: I2U2 Summit 2022 | आई2यू2 |13 July, 2022


भारत, इजरायल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई के गठबंधन आई2यू2 की पहली वर्चुअल बैठक 14 जुलाई को होने वाली है। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। जबकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी इजरायल यात्रा के दौरान ही तेल अवीव से इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इन दोनों नेताओं के अलावा इजरायल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री यायर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी आई2यू2 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है। आई2यू2 शिखर सम्मेलन को पश्चिम एशिया का क्वाड कहा जा रहा है। इस समूह में ‘आई 2’ इंडिया और इजरायल के लिए, वहीं ‘यू 2’ यूएस और यूएई के लिए है। दरअसल I2U2 ग्रुपिंग का कॉन्सेप्ट अक्टूबर 2021 को आयोजित चार देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बनाया गया था। भारत, इजरायल, अमेरिका और यूएई ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फोरम स्थापित करने का फैसला किया था। क्या है I2U2 ?… I2U2 को क्यों कहा जा रहा पश्चिम एशिया क्वाड ?..IU2U शिखर सम्मेलन का उद्देश्य आखिर है क्या ?… I1U2 का महत्व अचानक क्यों और कैसे बढ़ चुका है? इस समूह से भारत को क्या होगा हासिल?

Guests:
1- S. R. Tayal, Former Ambassador
2- Dr S. Samuel C. Rajiv, Associate Fellow MP-IDSA
3- Kabir Taneja, ,Strategic Expert ORF

Anchor: Preeti Singh
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma