(SANSAD TV) Mudda Aapka – India-US 2+2 Dialogue | भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता | 11 April, 2022
भारत और अमेरिका के बीच चौथे दौर की 2+2 मंत्रीस्तरीय बातचीत आज वॉशिंगटन में होनी है। 2+2 के तहत दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होती है। बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में हैं। इस फॉर्मेट के तहत दोनों देशों के बीच अब तक तीन दौर की बातचीत हो गई है। भारत ने इस तरह का मैकनिजम सिर्फ चार देशों के साथ ही विकसित किया है। अमेरिका से इतर भारत के जापान, ऑस्ट्रेलिया और रूस के साथ 2+2 डायलॉग की व्यवस्था है। 2+2 डायलॉग में सामरिक, रक्षा और सुरक्षा संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। भारत-अमेरिका 2+2 मिनिस्टेरियल डायलॉग से पहले दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भी बातचीत होगी। मंत्रीस्तरीय बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल मीटिंग करेंगे। जिसके एजेंडे में COVID-19 महामारी को खत्म करने, जलवायु संकट से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा-लोकतंत्र को मजबूत..करने के लिए एक स्वतंत्र, खुली, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है। दोनों देशों के नेता इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। भारत-अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों (Diplomatic Relation) की स्थापना के 75 वर्ष हो गए हैं। खासतौर से आज जब रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दुनिया कई धड़ों में बंटी हुई है तब भारत के रुख को लेकर अमेरिका बार-बार मायूसी का इजहार कर रहा है। इसी पृष्ठभूमि में जो बाइडेन और नरेंद्र मोदी और फिर दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की बातचीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुद्दा आपका में आज बात भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता और भारत और अमेरिका के बीच के हालिया संबंधों और आगे की राह पर चर्चा करेंगे
Anchor: Preeti Singh
PRODUCER-Pardeep Kumar
Assistant Producer-Surender Sharma
Guest:
1- Vishnu Prakash, Former Ambassador
2- Harsh V Pant, Head, Strategic Studies Programme, ORF