(SANSAD TV) Mudda Aapka: Jammu and Kashmir – New Challenges | 14 May, 2022
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चुनाव से पहले विधानसभा सीटों का परिसीमन का काम भी पूरा हो चुका है। राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जड़ों में लोकतंत्र रचा बसा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करते वक्त हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है। दूरियां दिलों की हों या फिर संसाधनो की इनको दूर करना हमारी प्राथमिकता है। अब यहां से बदलाव की आहट सुनाई देने लगी। जम्मू-कश्मीर का ये बदलाव अमन के दुश्मनों को पसंद नहीं आए। नतीजा आतंकवादियों की बौखलाहट के तौर पर सामने आ रहा है। कश्मीर में बौखलाए आतंकी मासूमों को निशाना बना रहे। जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की गई। सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में लिया राहुल भट्ट की मौत का बदला आतंकियों ले लिया। राहुल भट्ट की हत्या के मामले में एसआईटी गठित कर दी गई..लेकिन सवाल अभी भी बरकरार है कि आखिर घाटी के विकास और अमन शांति की बहाली के दुश्मनों का पूरी तरह से खात्मा कब होगा। क्या है आगे की राह। क्यों आतंकी अपने आकाओं के इशारों पर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी पर आज चर्चा करेंगे।
Guests:
1. Aarti Tikoo Singh, Senior Journalist
2. Lt. Gen (Retd.)Syed Ata Hasnain, Defence Expert
3. S. P. Vaid, Former DGP, Jammu & Kashmir
4. Nishikant Khajuria, Sr Journalist, Kashmir
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad