(SANSAD TV) Mudda Aapka: Jammu Kashmir Delimitation | 06 May, 2022
आज बात करेंगे जम्मू कश्मीर में परिसीमन की। कारण जम्मू-कश्मीर के परिसीमन का काम पूरा हो गया है। जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग की ओर से जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसमें आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। कश्मीरी पंडितों और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है। जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने कश्मीर घाटी के करीब-करीब सभी विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं को फिर से निर्धारित किया है। परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा बदलाव आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद राज्य में क्या होगा बदलाव। क्या होगा असर। इसी पर आज चर्चा।
Guest:
1- OP Rawat, Former CEC
2- Dipankar Senguta, Professor of Economics, University of Jammu
3- Sanjay Tyagi, National Secretary, JKSC, ( Jammu Kashmir Study Centre)
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma