(SANSAD TV) Mudda Aapka: Make in India in Defence Sector | 04 May, 2022
आज हम बात करेंगे रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के असर की। रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इन कदमों का नतीजा अब दिखने भी लगा है। भारत के रक्षा उघोग को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में रक्षा मंत्रालय ने देशी कंपनियों से 64 फीसदी खरीद का लक्ष्य तय किया था। मंत्रालय ने इस लक्ष्य को न सिर्फ पूरा किया है बल्कि उससे ज्यादा खरीद की है। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इसे बढ़ावा देने के लिए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के असर पर चर्चा करेंगे और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं को जानने समझने की कोशिश करेंगे।
Guests:
1. Sunil Mishra, DG, SIDM
2. Lt. Gen. Satish Dua (Retd), Defence and Strategic Expert
3. Neeraj Gupta, MD, MKU Ltd
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma