(SANSAD TV) Mudda AapKa : One seat One candidate – एक उम्मीदवार एक सीट | 18 June, 2022
आज हम बात करेंगे एक उम्मीदवार एक सीट की। चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में होने वाले इलेक्शन में एक सीट से सिर्फ एक ही उम्मीदवार चुनाव लड़े, और एक से अधिक सीटों में अपनी उम्मीदवारी जताने वाले नेताओं पर जुर्मना लगे। चुनाव आयोग चाहता है कि एक कैंडिडेट के लिए सिर्फ एक सीट हो। फिलहाल भारत में कोई भी चाहे तो एक से अधिक सीटों में चुनाव लड़ सकता है। वैसे चुनाव आयोग ने सरकार से वन केंडिडेट वन सीट का फार्मूला लागू करने के लिए पहली बार अपील नहीं की है,बल्कि यह प्रावधान 20 साल पुराना है जिसे दोबारा लागू करने की मांग चुनाव आयोग कर रहा है। एक उम्मीदवार एक सीट की बात क्यों की जा रही है।क्या कारण है इसके पीछे और इसका क्या असर होगा। इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और विभिन्न पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे।
Guests:
1. Akshay Rout, Former DG, Election Commission of India
2. Prafulla Ketkar, Editor, ORGANISER
3. Awadhesh Kumar, Political Analyst
Anchor: Manoj Verma
Producer:- Pardeep Kumar
Assistant Producer:- Surender Sharma
Follow us on:
-Twitter: https://twitter.com/sansad_tv
-Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv
-FB: https://www.facebook.com/SansadTelevi…
-Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV