(SANSAD TV) Mudda Aapka: Power Shortage | 30 April, 2022

V
उत्तर और मध्य भारत में अभूतपूर्व गर्मी के कारण बिजली की मांग रिकॉर्ड 2.14 लाख मेगावाट के करीब पहुंच गई है। हालांकि, इस बीच बिजली उत्पादन संयंत्रों में कोयले की कमी के कारण मांग के मुकाबले आपूर्ति में गंभीर कमी आई है। यूपी, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बिजली कटौती हो रही है।रेलवे ने बिजली संकट देखते हुए मालगाड़ी की लदान और उसकी रफ्तार बढ़ा दी है। क्या है ये संकट। क्या इसका कोई हल है। क्या अचानक बढ़ी गर्मी इसके लिए जिम्मेदार है या वजह कुछ और है, इन तमाम सवालों के जवाब, सही जानकारी आज हम आपको अपने इस कार्यक्रम के जरिए देंगे।

Guests:
1. Ms. Santosh, Coal Controller of India, Ministry of Coal, Govt. of India
2. Naveen Munjal, Director, Business Development & Commercial, Apraava Energy
3. A K Bhattacharya, Editorial Director, Business Standard

Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma