(SANSAD TV) Mudda Apka: Emergency Credit Line Guarantee Scheme | 17 January, 2022


आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत जारी गारंटी कर्ज योजना ने लाखों छोटे-मझोले उद्यमों को डूबने से बचा लिया। एसबीआई रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आपात गारंटी कर्ज योजना (ईसीएलजीएस) ने न सिर्फ 13.5 लाख एमएसएमई को महामारी में बंद होने से बचाया, बल्कि 1.5 करोड़ लोगों को बेरोजगार होने से भी बचा लिया। वित्तमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत इस योजना की शुरुआत की थी। एसबीआई रिसर्च के अनुसार, कोविड-19 की पहली लहर के दौरान विभिन्न उद्योगों को वित्तीय सहायता के लिए 4.5 लाख करोड़ की गारंटी कर्ज योजना शुरू हुई थी। इसमें बांटे गए कुल कर्ज में से 93.7 फीसदी राशि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों आ को दी गई।

Guests:
1- Praveen Khandelwal, Secretary General, Confederation of All India Traders (CAIT)
2- Mukesh Mohan Gupta, President, Chamber of MSME
3- Subhomoy Bhattacharjee, Consulting Editor, The Business Standard
4- BN Mishra, Senior Advisor, Indian Bank Association