(SANSAD TV) मुद्दा आपका – Cryptocurrency: The Way Ahead


देश और दुनिया में क्रिप्टो-करेंसी काफी लोकप्रिय होती जा रही है।एक निजी कंपनी की रिपोर्ट बताती है कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास क्रिप्टोकरेंसी है। ये दुनिया में किसी एक देश में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 7.3 फीसदी आबादी के पास क्रिप्टो होल्डिंग्स है। यानि भारतीय नागरिकों की ओर से भी इन डिजिटल एसेट में निवेश बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार में ये मंथन चल रहा है कि क्रिप्टो करेसी से क्य़ा दूरी बनाकर रखी जा सकती है या इसे ट्रेड के लिये वैडिल खोला जा सकता है। इसके लिये क्या फ्रेम वर्क हो और क्या चुनौतियां है…ऐसे कई सवाल है जो बेहद पेचीदा हैं इसके लिये संसद की वित्त मसलों पर स्थायी समिति ने 15 नवम्बर 2021 को बैठक कर विस्तार से तमाम पहलुओं पर चर्चा की,कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिप्टो करेंसी के मुद्दे पर विभिन्न मंत्रालयों और रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की थी

Guests:
1- Shivam Thakral, CEO & Co-Founder BuyUcoin
2- Ashok Kumar Jha, Former Secretary, Ministry of Finance, GoI
3- Subhomoy Bhattacharjee, Consulting Editor, The Business Standard