(SANSAD TV) मुद्दा आपका : Kartarpur Sahib corridor reopen


केंद्र सरकार ने कोविड -19 की बेहतर स्थिति को ध्यान में रखते हुए, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से खोल दिया है। कोविड -19 महामारी के कारण 16 मार्च, 2020 से इस कॉरिडोर को निलंबित कर दिया गया था। श्री करतारपुर साहिब करोड़ों देशवासियों की असीम श्रद्धा का केंद्र है.. करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है. वहीं पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किया जाएगा. जो यात्री करतारपुर साहिब जायेगें उन्हे उसी दिन शाम को देश लौटना होगा..करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में रावी नदी के पास स्थित है। इसका इतिहास 500 साल से भी पुराना है। माना जाता है कि 1522 में सिखों के गुरु नानक देव ने इसकी स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन के आखिरी साल यहीं बिताए थे। लाहौर से करतारपुर साहिब की दूरी 120 किलोमीटर है। वहीं, पंजाब के गुरदासपुर इलाके में भारतीय सीमा से यह लगभग 7 किलोमीटर दूर है।

Guests:
1- Vishnu Prakash, Former Ambassador
2- Parkash Som, Union Minister of State for Commerce & Industry, Government of India