(SANSAD TV) मुद्दा आपका – आंतरिक सुरक्षा : केंद्र-राज्य संबंध


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल यानि BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाते हुए भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर के दायरे में गिरफ्तारी, तलाशी की शक्तियां दी थी। बीएएसफ को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में पहले 15 किलोमीटरके दायरे में सर्च और अरेस्ट करने का अधिकार था, जिसे अब बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया गया है। लेकिन पंजाब विधानसभा में केंद्र खिलाफ बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने के मामले में सर्वसम्मति से सभी पार्टियों ने मिलकर निंदा प्रस्ताव पारित किया और केंद्र सरकार से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने के आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की थी।

Guests:
1- Pankaj Kumar Singh, DG BSF
2- Arun Kumar Former Spl. DG, BSF
3- Anil Choudhary, Former Secretary, Internal Security, Ministry of Home
4- Satya Prakash, Legal Editor, The Tribune

Anchor: Kavindra Sachan

Producer : Pardeep Kumar

Assistant Producer: Surender Sharma