(SANSAD TV)मुद्दा आपका – भारत की वैक्सीन कूटनीति | India’s Vaccine Diplomacy | December 24, 2021
आज का मुद्दा वैश्विक स्वास्थ्य से जुडा है। यह मुद्दा इसलिए भी महत्वूपर्ण है क्योंकि दुनिया के सामने कोरोना संक्रमण और इससे संबंधित ओमिक्रोन जैसे संक्रमण ने एक गंभीर चुनौती खडी कर रखी है। ऐसी चुनौती जिसने आर्थिक, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं से मजबूत देशों को हिला कर रख दिया है। दूसरा पहलु यह है कि कोरोना यानी कोविड 19 महामारी ने वैश्विक स्वास्थ्य को अंतरराष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला दिया है। हर दिन करीब 2.7 करोड़ टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन ज्यादातर खुराक मध्यम से उच्च आय वाले देशों में दी जा रही हैं। यानी आर्थिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में कमजोर या कहे गरीब देश उनके सामने टिके और दवाओं का संकट खडा है। ऐसे में दुनिया भारत की ओर देख रही है। कोरोना संक्रमण का मुकाबला करते हुए भारत दूसरों देशों का सहारा बन रहा है। भारत कैसे वैक्सीन मैत्री के जरिए दूसरों देशों की मदद कर रहा है।
Guest:
1- Prof Harsh V Pant, Head, Strategic Studies Programme, ORF
2- Dr Rajan Sudesh Ratna, Economist, will come to
3- Jitendra Nath Misra, Former Ambassador
4- Dr. Raman R Gangakhedkar, Dr C.G. Pandit National Chair, ICMR