चक्रवाती तूफान गुलाब
बंगलादेश में चक्रवाती तूफान गुलाब उत्तर-पश्चिम खाड़ी तथा पश्चिम-मध्य खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है
बंगलादेश में चक्रवाती तूफान गुलाब उत्तर-पश्चिम खाड़ी तथा पश्चिम-मध्य खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। रविवार दोपहर बारह बजे चक्रवाती तूफान चटग्राम से 725 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में केन्द्रित है। इसके उत्तर आन्ध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है।
बंगलादेश के चटग्राम, कोक्स बाजार, मोंगिया और पायरा बन्दरगाहों को स्तर-2 की चेतावनी पर रखा गया है। मछुआरों को समुद्र में तटों के पास लौटने सलाह दी गयी है।
Source : newsonair