(SANSAD TV) मुद्दा आपका – सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट | 23 December, 2021
आज का मुद्दा उन विधार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रवेश लेने की सोच रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक में दाखिले के लिए अब आपको प्रवेश परीक्षा यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। हाल ही में स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा को अकादमिक परिषद ने अपनी मंजूरी दे दी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर हर साल अधिक कटऑफ लिस्ट का मुदृा काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा का फैसला खासा महत्वपूर्ण है। क्यों महत्वपूर्ण है। यह फैसला क्यों लेना पडा। क्या परीक्षा के आधार पर प्रवेश का फैसला छात्रों का राहत प्रदान करेगा। यह वो सवाल हैं जिसका लगभग हर कोई उत्तर जानना चाहता है। क्योंकि सवाल छात्रों के भविष्य का है। वैसे शिक्षा मंत्रालय की योजना है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिले की व्यवस्था हो।
.1.Prof. Neelima Gupta Vice Chancellor, Dr. Harisingh Gour Vishwavidyalaya , (A Central University) Sagar (MP)
2.Prof. R. R. Kanhare, Member,National Testing Agency NTA
3.Prof. (Ms.) Sushma Yadav, Member UGC
Anchor: Manoj Verma
Producer -Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad